राजनांदगांव

देखें VIDEO : युवक की गिरफ्तारी के विरोध में आधी रात 3 घंटे तक घोरदा के ग्रामीणों का थाना में उपद्रव
06-Oct-2023 12:04 PM
देखें VIDEO : युवक की गिरफ्तारी के विरोध में आधी रात 3 घंटे तक घोरदा के ग्रामीणों का थाना में उपद्रव

झूमाझटकी में एएसआई का स्टॉर टूटा, पुलिस को बंद करना पड़ा थाना के मुख्य गेट

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

राजनांदगांव, 6 अक्टूबर। लालबाग थाना में बीती रात को घोरदा के ग्रामीणों ने जमकर उपद्रव मचाया।  एक युवक की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए पूरा गांव थाना परिसर में धमक गया। अचानक ग्रामीणों की बड़ी तादाद देखकर पुलिस को सुरक्षा के मद्देनजर  थाना का मुख्य गेट बंद करना पड़ा। थाना परिसर में मौजूद प्रदर्शन करने वालों में महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। महिलाओं ने भी पुलिस से उलझने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस के साथ झूमाझटकी में एक एएसआई के कंधे में लगा स्टॉर भी टूटकर गिर गया।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की नाराजगी के मद्देनजर थाना परिसर में अतिरिक्त बल तैनात करनी पड़ी। एएसपी राहुलदेव शर्मा, सीएसपी अमित पटेल , कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू समेत अलग-अलग  थानों के स्टॉफ को सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना में तैनात किया गया। दरअसल पूरा मामला घोरदा गांव में संचालित निर्मलचंद जैन के द्वारा चूना पत्थर खदान की खुदाई से जुड़ा हुआ है। लंबे समय से घोरदा के ग्रामीण निर्धारित एरिया से अधिक खुदाई करने को लेकर आपत्ति कर रहे हैं। पिछले डेढ़-दो महीने से चक्काजाम और धरना प्रदर्शन भी ग्रामीणों की ओर से किया जा रहा है। जबकि प्रशासन का दावा है कि खदान पहुंच मार्ग सरकारी जमीन में स्थित है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि उक्त मार्ग की जमीन निजी है। ऐसी स्थिति में प्रशासन और ग्रामीण एक-दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।  

ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खुदाई कर रहे खदान संचालक को प्रशासन की ओर से ढील दी गई है। ग्रामीणों की आवाज को दबाने के लिए पुलिस बल का सहारा लिया जा रहा है। इसी के चलते मेघदास साहू नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। ग्रामीणों ने पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सीधे थाना का रूख किया। थाना में पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। वहीं बंद मुख्य गेट को महिलाओं ने खोलने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस जवान और अफसर अंदर मौजूद थे। इस बीच करीब 3 घंटे तक ग्रामीणों ने थाना परिसर में काफी उपद्रव मचाया। राजनीतिक स्तर पर भी पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का दबाव बनाया गया। आखिरकार गिरफ्तार किए गए युवक मेघदास साहू को मुचलका में पुलिस को रिहा करना पड़ा।

एएसपी राहुल देव शर्मा का कहना है कि पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। उनके मुताबिक खदान के मामले में हाईकोर्ट का स्टे संचालक के पक्ष में दिया गया है। प्रशासन ने खदान मार्ग का सीमांकन भी कराया है। जिसमें सरकारी जमीन होना पाया गया है।  बहरहाल आधी रात तक थाना में घोरदा के ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस के ढीले कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट