राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अक्टूबर। जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन के मामले को लेकर अभियान चला रही है। इसी कड़ी में सुरगी पुलिस और डोंगरगढ़ पुलिस ने अपने-अपने थाना व चौकी क्षेत्र में कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक पुरुषोत्तम ध्रुव के नेतृत्व में चौकी सुरगी पुलिस द्वारा चौकी सुरगी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भर्रेगांव में टिकरापारा दुर्गा मंच के पास अवैध शराब बिक्री करने की मुखबीर सूचना पर आरोपी चंद्रहास चंद्राकर (20) को घेराबंदी कर अवैध रूप से मात्रा से अधिक शराब रखकर बिक्री करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग के थैला में रखे 3 बोतल गोवा स्पेशल व्हिस्की एवं 6 पौवा देशी प्लेन शराब को जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध मात्रा से अधिक शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री करते पाए जाने पर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
इसी तरह डोंगरगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पथराटोला निवासी सिकंदर गोड नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब विक्रय हेतु अपने घर में छिपाकर रखा है कि सूचना पर मुखद्घबर के बताये स्थान पर पुलिस टीम रवाना किया गया। कार्रवाई में आरोपी सिकन्दर गोड के कब्जे से 4 बोतल सीजी फाईन व्हीस्की अंग्रेजी शराब मिला। पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वैधानिक प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया।
आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की परिधि में आने पर आरोपी के विरूद्ध थाना डोंगरगढ़ में अपराध क्रमांक 627/23 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।