राजनांदगांव

लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपी पकड़ाए
05-Oct-2023 3:18 PM
लूट की घटना को अंजाम देने  वाले 3 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अक्टूबर।
डोंगरगढ़ इलाके में सडक़ पर वाहन को रूकवाकर लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने शिकायत के बाद पकडक़र कार्रवाई की है। वहीं एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की रकम 500 रुपए और मोबाईल को जब्त किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार गोंदिया के कटंगीकला निवासी प्रार्थी हरि कतक लाल मालाधारी 38 वर्ष ने डोंगरगढ़ पुलिस में शिकायत करते बताया कि 4 अक्टूबर की रात्रि वह अपने वाहन आईचर में इलेक्ट्रिक पैनल भरकर गोंदिया महाराष्ट्र से डोंगरगढ़ होते पश्चिम बंगाल जा रहा था। करीब 1.30  बजे फारेस्ट नाका मेन रोड डोंगरगढ़ के पास 4 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गाड़ी को रोककर जबर्दस्ती वाहन के दोनों तरफ पायदान में खड़ा होकर हाथापाई करते जेब में रखे 500 रुपए एवं मोबाइल फोन को लूटकर भाग गए। 

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 626/2023 धारा 392 भादवि कायम किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते  तत्काल घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल को दी गई। 

वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी  रामअवतार ध्रुव द्वारा थाना क्षेत्र के संदेहियों से पूछताछ के दौरान संदेही आरोपी भारत खाडी  20 साल निवासी कचहरी चौक के पीछे डोंगरगढ़,  शेख इरसाद  23 साल निवासी रजा नगर डोंगरगढ़ एवं उज्जवल शेंडे  23 साल निवासी करबला चौक डोंगरगढ को हिरासत में लिया गया। जिनसे सख्ती से पूछताछ किया गया । आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिनसे विधिवत घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल व पीडि़त से लूटे गए रकम 500 रुपए तथा 01 मोबाईल को जब्त किया गया। मामले के एक अन्य आरोपी फरार है जिसकी पता तलाश जारी है।


अन्य पोस्ट