राजनांदगांव

तत्काल प्रारंभ कराएं कार्यादेश हुए कार्य
05-Oct-2023 3:09 PM
तत्काल प्रारंभ कराएं कार्यादेश हुए कार्य

 आयुक्त ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 राजनांदगांव, 5 अक्टूबर।
नगर निगम निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बुधवार को निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में तकनीकी अधिकारियों से आगामी आचार संहिता को देखते शहर में चल रहे निर्माण कार्यों एवं योजना के कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं कार्यादेश हुए कार्य तत्काल प्रारंभ करने निर्देशित किया।

बैठक में आयुक्त श्री गुप्ता ने शहर में चल रहे निर्माण कार्यों की वार्डवार जानकारी लेकर समस्त निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सहायक अभियंताओं से कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा, विधायक, सांसद निधि व अन्य योजनांतर्गत चल रहे कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करें तथा पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की शासन को उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना सुनिश्चित करें, जिन कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेज पाए हैं उसे तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। 

इसके अलावा उन्होंने शहर में चल रहे निर्माण कार्य के प्रगति की वार्डवार जानकारी लेकर कहा कि निर्माण कार्यों में तेजी लाएं तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए एवं गौठान निर्माण के शेष कार्य जल्द पूर्ण करने के अलावा यूपा योजनांतर्गत किए जा रहे कार्य के अलावा अन्य कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिये आचार सहिता लगने वाली है, जिसे ध्यान में रखते जिन कार्यों  के कार्यादेश हो चुके हैं, उक्त कार्य तत्काल प्रारंभ कराएं। संबंधित सभी ठेकेदारों से कल से ही मटेरियल डालने निर्देशित करें।  

आयुक्त ने डामरीकरण एवं पेंचवर्क के शेष कार्य तत्काल प्रारंभ करने संबंधित ठेकेदारों को निर्देश दिए। उन्होंने कार्यपालन अभियंता यूके  रामटेके से कहा कि सभी तकनीकी अधिकारी अपने-अपने प्रभारित वार्ड में चल रहे कार्यों में प्रगति लाएं एवं प्रारंभ होने वाले कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराएं तथा मानिटरिंग करें, इस संबध में उन्हे निर्देशित करें। उन्होंने कहा कि आचार सहिता लगते ही सम्पत्ति विरूपण के कार्य किया जाना है, इसके लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए।

साथ ही मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था मुहैया कराने तैयारी करने निर्देशित किया।

 


अन्य पोस्ट