राजनांदगांव

करीब पांच दशक से किराए के भवन में संचालित हो रही थी शाखा, अब स्वयं का भवन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अक्टूबर। सहकारिता के क्षेत्र में लगातार किए जा रहें विकास कामों के क्रम में अब डोंगरगढ़ को बड़ी उपलब्धि मिलने जा रही है। करीब पांच दशक से किराए के भवन में संचालित होते आ रहें जिला सहकारी बैंक के डोंगरगढ़ शाखा का अब खुद का भवन होने वाला है। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान के प्रयासों से भूपेश सरकार से मिली स्वीकृति के बाद भवन बनाने का काम शुरु होने जा रहा है। बैंक अध्यक्ष नवाज ने बुधवार को इसका भूमिपूजन किया।
इस दौरान नवाज ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार के मंशा अनुरुप जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव लगातार काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान यह तीसरी बैंक शाखा है। जिसका भवन बनने जा रहा है। भवन बनने से कर्मचारियों को कई प्रकार की सुविधा भी मिलेगी।
नवाज ने कहा कि आगे भी जिले में जिन बैंक शाखा का संचालन किराए के भवन में हो रहा है, उनको स्वयं का भवन उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जाएगा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कृषि शाखा डोंगरगढ़ में 30 लाख की लागत से निर्मित नवीन कार्यालय लागत का किया भूमिपूजन।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू, जिला पंचायत पुष्पा वर्मा, जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह, जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, नगर पालिका उपाध्यक्ष उमा महेश वर्मा, प्रदेश सचिव नलिनी मेश्राम, बैंक सीईओ सुधीर सोनी, शाखा प्रबंधक बीएल चंद्रवंशी, दीपक कायरकर, सैय्यद अफजल, कमलेश वर्मा, शाबीर भाई, ऋषि शर्मा, गौरव टेंबुलकर, किरण मेश्राम, लता साहू एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
15 साल पुरानी मांग हुई पूरी
विगत 48 वर्षों से किराए के भवन से संचालित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के लिए नवीन भवन निर्माण के लिए कई सालों से मांग की जा रही थी। सर्व सुविधायुक्त भवन के लिए भूपेश सरकार ने 30 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। 10 नवंबर 1975 से बैंक का संचालन किराए के भवन में किया जा रहे इस शाखा का अब जल्द ही भवन बन जाएगा। बताया गया कि इस भवन के बनने से जहां किसानों को सुविधा अधिक मिलेगी। वहीं इस शाखा में कार्यरत कर्मचारियों एवं किसानों को पार्किंग एवं अन्य समस्याओं से निजात मिलेगी
इन शाखा का बना भवन
भूमिपूजन आयोजन के दौरान ही जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि उनके कार्यकाल की यह तीसरी नई शाखा का शासकीय भूमि आबंटन करवाकर कृषकों को समर्पित करने का कार्य किया गया है। डोंगरगढ़ से पहले भी वनांचल क्षेत्र मानपुर और मुढ़ीपार में नई शाखा प्रारंभ हो गई है। नवाज ने बताया कि सरकार किसानों के साथ ही बैंक कर्मचारियों की सुविधा बढ़ाने को लेकर भी लगातार काम कर रही है। जिसका असर आज दिख रहा है।
किसानों का किया स्वागत
बैंक शाखा के भूमिपूजन आयोजन में शामिल होने आए किसानों का बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने टीका लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत भी किया। नवाज ने इस दौरान बताया कि प्रदेश सरकार किसानों के लिए किसान कुटीर की भी व्यवस्था कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश में दोबारा भूपेश सरकार को चुनने का संकल्प भी लिया।