राजनांदगांव

युवक से गांजा जब्त
04-Oct-2023 4:18 PM
युवक से गांजा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 अक्टूबर। अवैध रूप से गांजा परिवहन और बिक्री करने के अभियान पर घुमका पुलिस ने अभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में घुमका पुलिस ने एक युवक के पास से एक किलो 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा को जब्त किया। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक और आईफोन भी बरामद किया।

मिली जानकारी के अनुसार घुमका थाना क्षेत्र में अवैध रूप से गंाजा बिक्री एवं परिवहन पर घुमका थाना से लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी क्रम में  घुमका पुलिस द्वारा 3 अक्टूबर को मुखबीर सूचना पर मेन रोड ग्राम मोंहदी चौक के पास आरोपी  उज्जवल सुपंथक द्वारा मोटर साइकिल के डिक्की में छुपाकर बिक्री के लिए परिवहन करते आरोपी के कब्जे से एक बंद पैकेट में रखा हुआ एक किलो 40 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 15 हजार रुपए एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा एवं एक आईफोन कुल जुमला कीमती 95 हजार रुपए को जब्त किया गया।  आरोपी के विरूद्ध थाना घुमका में अपराध क्रमांक  क्रमश: 130/23,  धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट  के  तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर विधिवत कार्रवाई की गई।


अन्य पोस्ट