राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर। अवैध रूप से शराब बिक्री और परिवहन करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में टीम गठित की गई। 3 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर अलग-अलग स्थानों पर अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना पर अलग-अलग टीम गठित कर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी खेमचंद सोनवानी 33 साल साकिन ग्राम गिधवा यादव पारा जिला बालोद के कब्जे से 25 पौवा देशी प्लेन एवं शराब बिकी रकम 210 रुपए जब्त कर आरोपी के कब्जे से अप.क्र. 518/23 धारा 34(1) आबकारी एक्ट एवं आरोपी पोषण कुमार यादव (21) पर धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्व कर उसके कब्जे से 23 पौवा देशी प्लेन शराब एवं शराब बिस्री रकम 240 रुपए को जब्त किया गया।
इसी तरह लालबाग थाना क्षेत्र में अवैध शराब विक्रय/परिवहन पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। लालबाग थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष भुआर्य के नेतृत्व में लालबाग पुलिस द्वारा 3 अक्टूबर को मुखबिर सूचना पर ग्राम डिलापहरी में आरोपी नितेश वर्मा 24 साल साकिन ग्राम डिलापहरी को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु कब्जे में रखना पाए जाने पर आरोपी के कब्जे से 5 बोतल अंग्रेजी शराब एवं बिक्री रकम 200 रुपए को जब्त किया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री/कब्जे में पाए जाने पर आरोपी के विरूध्द थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 401/23, धारा 34 (1) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया।