राजनांदगांव

बच्चों की तरक्की हमारी प्राथमिकता व जिम्मेदारी - छन्नी
04-Oct-2023 3:31 PM
बच्चों की तरक्की हमारी प्राथमिकता व जिम्मेदारी - छन्नी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अक्टूबर।
छुरिया विकासखंड के ग्राम झिथराटोला स्थित हाई स्कूल का पिछले ही दिनों हायर सेकंडरी में उन्नयन किए जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। इस उपलब्धि से खुश ग्रामीणों ने विधायक छन्नी साहू का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्हें यहां स्कूल के लोकार्पण के लिए ही आमंत्रित किया गया था। ग्रामीणों ने छन्नी साहू की अगुवानी की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह सहित विभागीय अफसर भी मौजूद रहे।

ग्राम झिथराटोला में उन्नयन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विधायक छन्नी साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। समारोह में पंचायत प्रतिनिधियों व वरिष्ठों ग्रामीणों ने छन्नी साहू का आभार व्यक्त करते स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान किया। ग्रामीणों का अभिवादन करते छन्नी साहू ने कहा कि इन बच्चों की तरक्की हमारी जिम्मेदारी है और प्राथमिकता भी। यह मौका सिर्फ स्कूल के उन्नयन या लोकार्पण का ही नहीं, बल्कि विकास की एक और सीढ़ी चढऩे का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि न्याय योजना, बिजली बिल हाफ योजना जैसी योजनाओं का सीधा लाभ सभी को मिल रहा है। यह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के उस सपने को साकार करने का प्रयास है। जिसमें वे सत्ता को सीधे जनता से जोडऩा चाहते थे। उनकी ही देन पंचायती राज आज लोकतंत्र का सबसे मजबूत आधारस्तंभ है। वे पायलट थे।

इस दौरान राहुल तिवारी, किशोर टेमर, पुरषोत्तम साहू, पदुम साहू, महेन्द्र साहू, गौतम कोडे, रमेश नटी, शिवप्रसाद रेमरे, पतिराम साहू, किर्तन बखरे, जोहित निर्मलकर, मोहन साहू, कोन्ना पचारे, चतुर कोसमा, नम्मू चंद्रवंशी, रेवा राय, जगेसर पचारे, संतोष साहू, वीरेन्द्र सिन्हा, लीलेश्वर यादव, मनोज चंद्रवंशी, सुरेन्द्र पचारे, लक्ष्मी साहू, मीरा बाई, भूमिन चंद्रवंशी, मेनका, लीलाबाई सहित अन्य लोग शामिल थे।

 


अन्य पोस्ट