राजनांदगांव

राजनांदगांव, 4 अक्टूबर। खैरागढ़ थाना क्षेत्र का एक कॉलेज छात्र को अश्लील हरकत करते वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर सवा तीन लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले को जांच में लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला एक छात्र ने पुलिस को शिकायत करते बताया कि 22 सितंबर को रात्रि करीब 9.30 बजे उसे व्हाटसअप पर वीडियो कॉल आया। जिसमें एक लडक़ी द्वारा अश्लील हरकत करते वीडियो दिखा, जिसे कट कर दिया गया था, जो 23 सितंबर को सुबह 10 बजे उसके मोबाइल में दो मोबाइल नंबर से कल रात्रि में अश्लील वीडियो रिकार्ड किया गया है। जिसमें मेरा चेहरा दिखाई दे रहा है, कहकर वायरल करने की धमकी देकर मुझे ब्लेकमेल कर मुझे डराकर पैसे की मांग किया गया, जिसे मेरे द्वारा बैंक और फोन-पे में कुल 3 लाख 29 हजार 600 रुपए लेकर धोखाधड़ी किया है। छात्र ने शिकायत में बताया कि 23 सितंबर को फेसबुक और वाट्सअप के माध्यम से वीडियो कॉल करके अश्लील वीडियो दिखाकर वीडियो को सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर 3 लाख 29 हजार 600 रुपए लूट लिए, जिसे फोन-पे, पीटीएम और एटीएम के माध्यम से पैसे दिया गया। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने मामले को जांच में लेकर विवेचना कर रही है।