राजनांदगांव

अवैध रूप से शराब बेचते 3 पकड़ाए
03-Oct-2023 4:13 PM
अवैध रूप से शराब  बेचते 3 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर।
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 52 पौवा देशी प्लेन शराब और बिक्री रकम 1420 रुपए जब्त किया। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को डोंगरगांव थाना प्रभारी निरी. उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में डोगरगांव पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री करने व ले जाने वालों के खिलाफ जारी अभियान के तहत रेड कार्रवाई के दौरान अलग-अलग मामलों के आरोपी  लेखराम पटेल 45 साल पता. खुर्शीपार, रूपचंद पारधी  48 साल पता पारधीपारा मोहड एवं अमरलाल साहू 62 साल पता. ग्राम आसरा द्वारा अवैध धन अर्जित करने की नियत से अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते अलग-अलग जगह व समय पर आरोपियों को पकड़ा गया। तीनों से 52 देशी प्लेन शराब एवं शराब बिक्री रकम 1420 रुपए जब्त किया गया। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट की अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 
 


अन्य पोस्ट