राजनांदगांव
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मोहला जनपद कार्यालय के सभागार में रविवार को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वृद्धजनों को संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्गों और वृद्धजनों के आशीर्वाद से जीवन में हर प्रकार की सुख, शांति और समृद्धि मिलती है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही जीवन में एक दिशा निर्धारित होता है। उन्होंने कहा कि वृद्धजनों के आशीर्वाद से हम जीवन के किसी भी कठिनाइयों से उबरते हैं और हमें अपने जीवन को सुखमय बनाने में मदद मिलता है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सही मायने में वृद्धजनों का सेवा ही देव सेवा है। उन्होंने कहा कि जीवन में चाहे कितनी भी मुसीबत आए, जब हम बड़े बुजुर्गों से सलाह लेते हैं तो वे हमें उन समस्याओं से निकलने में मदद करते हैं।
संसदीय सचिव ने कहा कि बड़े बुजुर्गों को जीवन का तजुर्बा होता है, वह हमेशा परिवार को एक सूत्र में बांधे रखना और परिवार में प्यार, स्नेह को संजोए रखने में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्गों के बिना घर-संसार अधूरा है। बड़े-बुजुर्ग परिवार की मजबूत नींव होते हैं। जिससे परिवार रूपी मंजिल अडिग खड़ा रहता है। उन्होंने लोगों को प्रेरित करते कहा कि हर व्यक्ति को बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हम जिस मुकाम पर हैं, उसमें बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद ही सबसे बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि हम बुजुर्गों के दिए शिक्षा से यहाँ पर हैं। उन्होंने कहा कि आज हम आपके सम्मान पर यहाँ उपस्थित है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस क्षेत्र के विकास में साथ दें। आप सभी के आशीर्वाद से यह जिला बना।
उन्होंने वृद्धजनों का सम्मान करते उनके सुखद और स्वस्थय जीवन की कामना करते हुए शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हेमंत ठाकुर, सरपंच मोहला सरस्वती ठाकुर समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।