राजनांदगांव

20 लाख की लागत से बनेगा सर्व आदिवासी समाज का भवन, नवाज ने किया भूमिपूजन
03-Oct-2023 3:55 PM
20 लाख की लागत से बनेगा सर्व आदिवासी समाज का भवन, नवाज ने किया भूमिपूजन

प्रदेश की भूपेश सरकार ने सभी समाज को बढ़ाने का किया काम - नवाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर
। जिले के खुज्जी विधानसभा अंतर्गत आने वाले शहीद ग्राम बादराटोला में जल्द ही सर्व आदिवासी समाज का भवन निर्माण शुरु होने जा रहा है। सोमवार को जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान ने समाज के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों के साथ समाजिक भवन के लिए भूमिपूजन किया। ज्ञात हो कि बैंक अध्यक्ष नवाज के प्रयासों से ही समाज को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 20 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।

उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज ने बीते कुछ समय में विभिन्न समाज को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भवन के लि,  आर्थिक सहायता दिलाई है। इसी कड़ी में अब खुज्जी विस के शहीद ग्राम बदराटोला में सर्व आदिवासी समाज का भवन के लिए भूमिपूजन किया। 

इस अवसर पर पूर्व विधायक भोलाराम साहू, गिरधारी लाल साहू, लादूराम तुमरेकी,  हरिराम पूजेरी, इंद्रकुमार चंद्रवंशी, जिला जिला महामंत्री नरेश शुक्ला, उर्मिला साहू,  अग्नूराम, शरद चंद्राकर, राम साहू, रामगुलाल गावड़े, हिरेंद्र साहू, लक्ष्मीनारायण, कामता साहू, उदेराम कंवर,  ढालसिंग मंडावी, पार्वती साहू, गुहरीराम कुंजाम, शोभाराम साहू,  उषाबाई चंद्रवंशी, कुमारीबाई वामन, गिरीश सोनवानी, तुकाराम राम श्याम, हेमंत कौशल,  रेवाराम यादव, दयाराम कौशल, चित्ररेखा साहू, सर्व आदिवासी समाज एवं बादराटोला के ग्रामवासी उपस्थित थे।

शहीद रामाधीन की प्रतिमा पर माल्यार्पण
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज ने ग्राम बादराटोला पहुंचकर शहीद रामाधीन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन परिचय के बारे में ग्रामीणों को बताया और कहा कि हम सबको उनके बताए मार्गों पर चलना चाहिए। उन्होंने यह भी बतााया कि गांव में समाज  के भवन बनने पश्चात सैकड़ों लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा।

गांधीजी के विचारों से गांव बनेगा विकासोन्मुख
ग्रामीणों को संबोधित करते बैंक अध्यक्ष नवाज ने कहा छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार में सुराजी गांव योजना शुरू कर नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी को नए रूप में विकसित किया जा रहा है। इस योजना के तहत बने गौठान अब आजीविका केंद्र के रूप में विकसित हो रहे हैं। गोधन न्याय योजना के माध्यम से पशुपालकों और ग्रामीणों से गोबर और गोमूत्र खरीदा जा रहा है। जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नया आधार मिला है।

हर समाज को बढ़ाने का किया काम - नवाज
नवाज ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने हर समाज को बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने बताया कि जब-जब भी वे किसी समाज के लिए मदद लेने सीएम के पास पहुंचे हैं, खुले मन से सीएम ने भी उनकी सहायता की है। नवाज ने बताया कि यही कारण है कि वनांचल इलाकों में भी अब समाज अपने भवन बनवाने में सफल हो पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार आगे भी सभी समाज को बढ़ाने का काम करती रहेगी।
 


अन्य पोस्ट