राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अक्टूबर। शादी का झांसा देकर व जान से मारने की धमकी देकर गर्भवती करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार एक अक्टूबर को पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ चिखली चौकी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी शुभम यादव 21 साल निवासी चिखली रमन बाजार वार्ड नं. 05 ने 13 अक्टूबर 2022 से लगातार शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाकर 7 माह का गर्भवती कर दिया। वहीं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर चौकी चिखली में अपराध क्र. 762/2023 धारा 376(2)(ढ), 506 भादवि कायम किया गया।
मामले गंभीरता को देखते चौकी चिखली प्रभारी उप निरी. नरेश कुमार बंजारे एवं स्टाफ द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर लगातार आरोपी का पता तलाश किया गया, जो आरोपी बाहर भागने की फिराक में था। आरोपी शुभम यादव को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अपराध करना स्वीकार किया। 2 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार किया गया।