राजनांदगांव

1 अक्टूबर को वार्डों में स्वच्छता पर श्रमदान अभियान
29-Sep-2023 4:15 PM
1 अक्टूबर को वार्डों  में स्वच्छता पर श्रमदान अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर।
स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत 1 अक्टूबर 2023 को श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया जाना है। निर्देश की कड़ी में नगर के 51 वार्डों में सुबह 10 बजे से स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

इसी कड़ी में 2 अक्टूबर गांधी जयंती अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के समापन में नगर निगम सभागृह में महापौर हेमा देशमुख की अध्यक्षता में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम के संबंध में निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 अंतर्गत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा शासन निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा आयोजित किया जा रहा है। पखवाड़ा के तहत 1 अक्टूबर को शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जाना है, अभियान में जनप्रतिनिधि, नागरिकगण, अधिकारी कर्मचारी श्रमदान कर सुबह 10 बजे से एक घंटा साफ -सफाई करेंगे। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के सफल आयोजन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है। अभियान के तहत शहर के सडक़ों- गलियों के अलावा सार्वजनिक स्थलों, तालाबों, मंदिरों, मुक्तिधाम, बाजार व कृष्ण कुंज में पास साफ-सफाई  करना है। स्वच्छता अभियान  जनभागीदारी से किया जाना है।

उन्होंने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंतिम दिवस गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को नगर निगम सभागृह में सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया है।  जिसमें स्वच्छता में उत्कृष्ठ कार्य करने वालों का महापौर हेमा देशमुख द्वारा सम्मान किया जाएगा।
 


अन्य पोस्ट