राजनांदगांव

दायित्वों का निर्वहन बेहद संवेदनशीलता के साथ करें
29-Sep-2023 3:57 PM
दायित्वों का निर्वहन बेहद संवेदनशीलता के साथ करें

राजनांदगांव, 29 सितम्बर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन ने मंगलवार को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी निर्वाचन कार्य को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए। 

इस अवसर पर कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए सौपें गए दायित्वों का निर्वहन बेहद गंभीरता के साथ करें। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य की सुचारू रूप से संचालन और संपन्न करने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है, जिनका समयबद्ध, कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में संलग्न सभी अधिकारी महती जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने में अपनी सार्थकता साबित करें।

बैठक में कलेक्टर ने किसानों से धान खरीदी के लिए धान पंजीयन कार्य के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि धान विक्रय के लिए पंजीयन से वंचित सभी किसानों का शीघ्र ही पंजीयन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में एक भी किसान धान बेचने से वंचित न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों को शीघ्र ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। 
 


अन्य पोस्ट