राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 सितंबर। महापौर हेमा देशमुख ने गुरुवार को ईद-ए-मिलाद पर्व के उपलक्ष्य पर शहर में निकली जुलूस का स्वागत करते मुस्लिम समुदाय को पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिवस की मुबारकबाद देते सुख-समृद्धि-शांति स्नेह की कामना की।
महापौर श्रीमती देशमुख ने मुस्लिम भाईयों को शीतल पेय का वितरण किया और कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी को मिलाद-उल-नबी के रूप में मनाते हैं। मोहम्मद साहब का पूरा जीवन मानवता की सेवा में गुजरा और उन्होंने लोगो को इंसानियत का पाठ पढ़ाया। मोहम्मद साहब के इंसानियत वाले व्यवहार के कारण ही उन्हें रहमत उल आलमीन अर्थात पूरे संसार पर कृपा करने वाला कहा जाता है। मिलाद-उल-नबी की खुशी तभी सार्थक होगी, जब हम हजरत मोहम्मद के संदेशों व उनके आदर्शों का पालन करेंगे। जुलूस का स्वागत करने पर मुस्लिम भाईयो ने महापौर श्रीमती देशमुख का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हफीज खान, विरेन्द्र चौहान, सुदेश देशमुख, गणेश पवार समेत अन्य लोग शामिल थे।