राजनांदगांव

सीएम ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
28-Sep-2023 3:55 PM
सीएम ने विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितम्बर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी को अनेकों सौगातें दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जिले में नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण एवं नए विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। 

सीएम ने 578.73 लाख रुपए की लागत से निर्मित 02 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 3176.96 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे 47 विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया। इसी तरह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 414.87 करोड़ रूपिए की लागत के नल जल योजना का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने चिटफंड कंपनी में निवेश किए गए 15 हितग्राहियों को 62101 रुपिए वापस किए। इन विकास कार्यों का निर्माण होने से जिलेवासियों को बड़ी सौगात मिलेगी। इससे नवनिर्मित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के सूरत और सीरत बदलने में कारगर साबित होगा। इस अवसर पर विधायक एवं संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, कलेक्टर एस जयवर्धन,संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, चिटफंड के हितग्राहीगण लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम के साक्षी बने।

इस अवसर पर संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे प्रदेश के विकास कार्यों को अमलीजामा पहना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और दूरदर्शिता के परिणामस्वरूप बहुत तेज गति से नवनिर्मित जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी का विकास हो रहा है।
 


अन्य पोस्ट