राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। हुजूर पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्मदिवस पर मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद मिलादुन्नबी पर्व पर शांतिपूर्वक शहर भ्रमण करते भव्य जुलूस निकाली। गुरुवार को अलग-अलग क्षेत्रों से मुस्लिम बंधु जुलूस में शामिल हुए। इससे पहले तीन दिनों से पर्व को मनाने के लिए समाज द्वारा तकरीर और बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया।
जामा मस्जिद के नवनिर्वाचित सदर व अध्यक्ष रईस अहमद शकील ने बताया कि हुजूर साहब के सिद्धांतों पर अमल करने का संकल्प समाज द्वारा लिया गया। मानव कल्याण के लिए मोहम्मद पैगम्बर साहब द्वारा किए गए कार्यों को जीवन में आत्मसात करने का भी संकल्प लिया गया।
उन्होंने बताया कि पैगम्बर साहब हमेशा दीन-दुखियों और गरीबों के उत्थान को लेकर कटिबद्ध रहे।
उन्होंने यह हमेशा संदेश दिया कि पड़ोसी के सुख-दुख में शामिल होना इंसानियत की पहचान है। इससे पहले शहर के जूनीहटरी, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन समेत अन्य मार्गों से निकली भव्य जुलूस में समाज ने आपसी एकता और भाईचारे का संदेश दिया।
ईद के मौके पर सामाजिक बंधुओं को मुबारकबाद देने के लिए पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा समेत अन्य लोग शामिल हुए।