राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। तेज रफ्तार व लापरवाह कार चालक ने सडक़ पार कर रहे एक मासूम को अपनी चपेटे में ले लिया। वहीं बालक कार में फंसकर 50 मीटर तक कार के साथ घसटाते रहा। वहीं परिजनों ने बालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस भी घटन की सूचना के बाद वाहन चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन में चौकी प्रभारी प्रतिभा लहरे एवं स्टाफ द्वारा तत्काल कार्रवाई करते तेज व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले आरोपी को चंद मिनटों के भीतर ही गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
मिली जानकारी के अनुसार 26 सितंबर को प्रार्थी पुनेश्वर साहू अपने घर के पास सडक़ किनारे विराजित गणेश पंडाल के पास जाकर गणेश प्रतिमा का दर्शन कर रहा था। वहीं पड़ोस का लडक़ा यश कुमार साहू 6 साल भी खड़ा था। यश अपने घर जाने के लिए सडक़ पार कर ही रहा था कि उसी समय खैरागढ़ से जलबांधा की ओर जा रही इनोवा कार का चालक पृथ्वीराज सिंह अपनी कार को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाते सडक़ पार कर रहे यश को अपनी चपेट में ले लिया तथा लगभग 50 मीटर मासूम को घसीटते आगे तक ले गया। मासूम गाड़ी से छिटककर रोड किनारे गिरा, तब परिजन और पुलिस मासूम को इलाज के लिए सिविल अस्पताल खैरागढ़ ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के आरोपी इनोवा कार का चालक पृथ्वीराज सिंह के विरुद्ध अपराध क्रमांक 432/2023 धारा 279, 337, 304 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय सीजेएम न्यायालय खैरागढ़ में पेश किया गया।