राजनांदगांव

अं. चौकी के मुस्लिम परिवार में छाया मातम
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 28 सितंबर। अंबागढ़ चौकी के एक मुस्लिम परिवार के युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत होने से ईद की खुशी मातम में बदल गई। ईद मनाने के लिए भिलाई से घर लौट रहे 19 साल के युवक की बस की ठोकर से जान चली गई। गैंदाटोला पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं आरोपी बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ईद पर्व मनाने के लिए अंबागढ़ चौकी के रहने वाले 19 साल के मेराजुद्दीन खान अपनी मोटर साइकिल से 26 सितंबर की शाम को घर लौट रहा था। इस दौरान घुपसाल गांव के नजदीक सामने से आ रही एक महेन्द्रा टे्रव्लर्स की बस ने युवक को चपेटे में ले लिया। हादसे में जख्मी युवक को डोंगरगांव अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक भिलाई में सीए की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाने के लिए वह अपने घर लौट रहा था।
बताया जा रहा है कि मानपुर से रायपुर जा रही बस काफी रफ्तार में थी। सामने से आ रहा युवक बस के चपेटे में आ गया। परिजनों को अस्पताल में भर्ती करने की खबर जैसे ही मिली, तो पहुंचने पर युवक की जान चली गई थी। उधर बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जमानती धाराओं के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है। ईद पर्व की खुशियां मनाने में जुटे परिवार घर के होनहार युवक की जान जाने से सदमे में है।