राजनांदगांव

तीन दर्जन झांकियों में धार्मिक और वर्तमान परिदृश्य का दिखेगा नजारा
राजनांदगांव, 27 सितंबर। प्रदेश में ख्यातिप्राप्त संस्कारधानी राजनांदगांव के गणेशोत्सव के विसर्जन झांकी में अलौकिक गाथाओं की झलक नजर आएगी। बेहद आकर्षक और भव्य रूप से शहर के अलग-अलग समितियां झांकियां तैयार कर रही है। तकरीबन तीन दर्जन झांकियों में धार्मिक और वर्तमान परिदृश्य का समावेश आकर्षण का केंद्र होगा।
छत्तीसगढ़ ने राजनांदगांव की झांकियों का एक अलग महत्व है। परंपरागत तरीके से गणेशोत्सव पर्व की शहर में धूम मची हुई है। देवी-देवताओं की गाथाओं से जुड़ी झांकियां भक्तों का ध्यान खींचेगी। मिली जानकारी के मुताबिक तिरंगा मंडल अशोक स्तम्भ चौक कमल टॉकीज की झांकी इस बार भी 60 फीट की विशाल व आकर्षक ढंग से लोक संस्कृति व धार्मिक प्रसंगों का समावेश बनाई गई है ।
संस्कारधानी में विराजित विश्व प्रसिद्ध मां पाताल भैरवी भगवान राम सहित शिवशंकर श्री हनुमान अहिरावण युद्ध का चलायमान दृश्य झांकी में लोग देखेंगे। संस्था के झांकी प्रभारी व संयोजक जीतेश सिमनकर व झानेश्वर मेश्राम ने बताया कि पिछले 15 वर्षों से लगातार छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी, राजधानी, न्यायधानी, धर्मनगरी में उत्कृष्ट व सर्वश्रेष्ट झांकी का पुरस्कार प्राप्त कर चुकी तिरंगा मंडल द्वारा निर्मित झांकी जनसामान्य के लिए आकर्षण का केन्द्र रहती है। इस वर्ष भी संस्था द्वारा भव्य आकर्षक व नयनाभिराम चलित झांकी का निर्माण लोक संस्कृति व धार्मिक प्रसंगों का समावेश करते बनाया जा रहा है। जिसमें काली स्वरूपनी मां पाताल भैरवी की हूबहू व आकर्षण व विशाल प्रतिमा आर्च के सामने होगी। इसके सामने भगवान भोलेनाथ नृत्य मुद्रा में हनुमानजी राम, लक्ष्मण को कंधे में बैठाकर पाताल लोक से वापस लाते दिखेंगे। माता के सामने छत्तीसगढ़ के भांचा राम व लक्ष्मण जोत-ज्वारा बोए दिखाई देंगे। वही झांंकी के सामने हिस्से में विशालकाय में अहिरावण और हनुमानजी के मध्य युद्ध का चलायमान दृश्य होगा।
अहिरावण द्वारा राम-लक्ष्मण को पाताल लोक लाने व हनुुमान द्वारा अहिरावण का वध करने मां पाताल भैरवी द्वारा बताये श्री शंकरजी की पंचभूत आरती करते हनुमानजी दिखायी देंगे। झांकी के सामने गरुडज़ी, विष्णुजी, लक्ष्मणजी, के साथ ही वनराज जामवंत व अंगद की चलित प्रतिमायें लोगों को आकर्षित करेंगी। झांकी का आर्च भव्य रंग-बिरंगे रोशनी से सरोबर व आकर्षक है। वहीं प्लेटफार्म में छत्तीसगढ़ की प्रमुख देवियों के दर्शन लोगों को होंगे । पूरी झांकी भव्य आकर्षण व संगीत प्रधान होने के साथ ही चलायमान होगी, जो कि सभी को पसंद आएगी व आकर्षण का केन्द्र होगी।