राजनांदगांव

सोमनी क्षेत्र के बिरेझर गांव का मामला
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 27 सितंबर। सोमनी इलाके के एक गांव के एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाते 25 हजार नगद समेत सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया है। चोरों ने घर में ताला लगने का फायदा उठाते घटना को अंजाम दिया। सोमनी पुलिस ने पीडि़त परिवार की शिकायत के बाद अज्ञात चोरों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बिरेझर के रहने वाले दिनेश कुमार साहू 26 सितंबर की सुबह काम के सिलसिले से उतई गया हुआ था। वहीं उसकी पत्नी सरिता साहू अपरान्ह 11 बजे पंचायत में बैठक में शामिल होने फूलझर गांव गई हुई थी। गांव में ताला लगाकर पत्नी बैठक में शामिल होने चली गई। वापस आकर देखा तो ताला टूटा हुआ मिला। वहीं घर के आलमारी अंदर रखे के सोने-चांदी के जेवरात मौजूद नहीं था।
पतासाजी करने पर यह बात सामने आई कि चोरों ने 10 ग्राम के एक जोड़ी सोने का टॉप, 14 ग्राम मंगलसूत्र, 3 जोड़ी 15 ग्राम के सोने के लॉकेट, 20 तोला वजनी तीन जोड़ी चांदी की पायल तथा नगद 25 हजार रुपए पार कर लिए। इस तरह सूने मकान में घुसे चोरों ने 80 हजार रुपए की कीमत के सामान और नगदी को चुरा लिया। सोमनी पुलिस शिकायत के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ पतासाजी कर रही है।