राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितम्बर। ग्राम पंचायत बघेरा में लागत राशि 6.10 लाख, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लागत राशि 4.50 लाख, व्यावसायिक परिसर लागत राशि 8 लाख, सांस्कृतिक मंच लागत राशि 3 लाख, सामुदायिक भवन लागत राशि 6.50 लाख,आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 3 लागत राशि 6.45 लाख, एवं आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 4 लागत राशि 6.45 लाख, कुल राशि 41. 00 लाख रुपए का लोकार्पण भुनेश्वर बघेल विधायक डोंगरगढ़ के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का अध्यक्षता भागवत साहू ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव, विशिष्ट अतिथि के रूप में मोहनीश धनकर जनपद सदस्य एवं रतन यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमका, उपस्थित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना एवं राज्य गीत के साथ शुरू हुआ, सरपंच हरीश देशमुख पंचगंण हुबलाल देशमुख, गुमान साहू, पप्पू नेताम, भजन साहू, मोतीराम निषाद, गणपत साहू, जमुना बाई साहू, दुलारी नेताम, सुरेखा आडील, प्रमिला आडिल, भारती साहू, हेमिन यादव, देवकी यादव, दीपिका साहू, चंद्रिका बाई साहू, लक्ष्मी मांडवी, गायत्री धुर्वे, पंचायत सचिव मोहन साहू, भृत्य गोवर्धन निषाद के द्वारा भव्य स्वागत किया गया, साथ ही ग्राम पंचायत की ओर से सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष घनश्याम साहू सचिव पप्पू साहू सभी सदस्य गण टेमन साहू, सतीश देवांगन, दुर्गेश साहू, विकास यादव, सूरज साहू, करण ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में परिक्षेत्रीय साहू समाज का शपथ ग्रहण समारोह भी था जिसमें 18 गांव के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, बघेरा मंडल के परिक्षेत्रीय साहू समाज के अध्यक्ष इतवारी साहू, संरक्षक गिरीश साहू, ग्राम साहू समाज के अध्यक्ष गुमान साहू का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।