राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 सितम्बर। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77 से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत विधायक प्रत्याशी गीता घासी साहू का सघन जनसंपर्क किया।
गीता घासी साहू ने खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर व राजनांदगांव जिले के अंतिम सीमा में बसा ग्राम बाघनदी से शुरुवात किया। तत्पश्चात ग्राम चाबुकनाला खडख़ड़ी, बोरतलाव, तेलिन बांधा, सडक़ चिरचारी, भर्रीटोला, पेंड्री, आंकों पहुंचकर जनसंपर्क किया।
इस दौरान साथ में छुरिया भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय पटेल, संजय सिंह महामंत्री, खिलेश्वर साहू महामंत्री, मनीष जैन, सीमा वैष्णव, अशोक सेन,नैन सिंह पटेल, आसन बाई सिन्हा,हेमन सिन्हा, मौसम बाई निषाद, सोहन साहू, सुमित साहू, सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।
भाजपा प्रत्याशी गीता घासी साहू ने बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हुए युवाओं को भाजपा गमछा भेटकर स्वागत सम्मान करते हुए वरिष्ठ जनों से आशीर्वाद लेकर अपने पक्ष में समर्थन मांगते हुए विजय श्री दिलाने का आग्रह किया।
गीता घासी साहू ने कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में इस बार परिवर्तन करते हुए कमल फुल पर अपना अमूल्य वोट मांगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार वर्षों में राज्य सरकार ने लोगों के साथ सिर्फ और सिर्फ छलावा किया है। ऐसी सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में उखाड़ कर फेंकना है।