राजनांदगांव

चाकू लहराने वाला गिरफ्तार
25-Sep-2023 3:01 PM
चाकू लहराने वाला गिरफ्तार

फरार आरोपी को भी पुलिस ने दबोचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 सितंबर।
सार्वजनिक स्थान में चाकू लहराकर पैसों की मांग करने वाले एक युवक और फरार आरोपी को चिखली पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बटन चाकू और एक धारदार हथियार बरामद किया है। पुलिस गणेशोत्सव पर्व को मद्देनजर रखते असामाजिक तत्वों पर कारवाई अभियान चला रही है।

मिली जानकारी के अनुसार 24 सितंबर को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा राजनांदगांव एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल राजनांदगांव के मार्गदर्शन में चौकी  चिखली प्रभारी उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे एवं थाना स्टाफ के चौकी चिखली क्षेत्र में आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं गणेश पर्व को मद्देनजर रखते शांति व्यवस्था बनाए  रखने हेतु असमाजिक तत्वों के खिलाफ  कार्रवाई हेतु अभियान चलाया जा रहा है। 

अभियान के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी नागेश उर्फ  आलोक साहू 19 साल निवासी चिखली शांतिनगर द्वारा सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर लोगों को डराना-धमकाना पाए जाने से आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू को जब्त कर 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। वहीं चौकी चिखली के अपराध क्रमांक 568/2023 धारा 327, 294, 506, 427 भादवि के फरार आरोपी (निगरानी बदमाश) सुरज उर्फ  राजा साहू 35 साल निवासी चिखली वार्ड नंबर 5 को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक नग लोहे का धारदार चाकू जब्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

दो आदतन अपराधी पर कार्रवाई
मिली जानकारी के अनुसार गणेशोत्सव पर्व को मद्देनजर रखते आदतन अपराधी गुंडा-बदमाश सोनू उर्फ  प्रदीप साहू 35 साल निवसाी चिखली वार्ड नंबर 5 चिखली एवं विनय तलकाई 23 साल निवासी स्टेशनपारा के विरूद्ध  प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया।
 


अन्य पोस्ट