राजनांदगांव
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ग्राम वासड़ी में
24-Sep-2023 4:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मोहला ब्लॉक के अंतिम छोर में स्थित ग्राम वासड़ी के (साप्ताहिक बाजार) में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकालकर मतदान जागरूकता नारों तथा मतदान संदेशों के माध्यम से व विकासखंड मोहला में स्व. श्री लाल शाह शासकीय महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व, शत प्रतिशत मतदान हेतु लोगो को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम हेमंत ठाकुर (पंचायत एवं ग्रामीण विकास) सीईओ जनपद मोहला डॉ.कंचना वाल्दे, राजेंद्र देवांगन बीईओ मोहला, जनपद कार्यालय मोहला से मदन ऊइके जनपद एवं ग्राम पंचायत टीम, पशु चिकित्सा अधिकारी मोहला मुकेश खरे, महाविद्यालय से रीना गोटे मैडम एवं टीम व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे