राजनांदगांव

तीन दिन बाद नदी में डूबे युवक की मिली लाश
24-Sep-2023 3:16 PM
तीन दिन बाद नदी में डूबे युवक की मिली लाश

 शिवनाथ के संगम स्थल से 3 किमी दूर शव बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 सितंबर। डोंगरगांव के बगदई घाट में नहाने के दौरान घुमरिया नदी के बहाव में डूबे युवक का शव आखिरकार तीन दिन बाद रविवार को गोताखोरों ने बरामद कर लिया। रविवार को लगभग 11 बजे शिवनाथ और घुमरिया नदी के संगम स्थल से करीबन 3 किमी दूर गोताखोरों ने शव को जब्त कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले  कर दिया जाएगा।

22 सितंबर की सुबह नहाने के दौरान मिथलेश यादव नामक 17 साल का युवक गहरे पानी में चला गया। नदी में तेज बहाव होने के कारण  गोताखोरों को युवक की तलाश में काफी मशक्कत करनी पड़ी। नदी का धार कम होने के बाद शव को आखिरकार आज सुबह ढूंढ निकाला गया।

ज्ञात हो कि  बगदई से गुजरने वाली घुमरिया नदी में 17 साल के मिथलेश यादव शुक्रवार सुबह नहाने के लिए गया था। नहाते हुए अचानक वह गहरे पानी में चला गया। तेज बहाव होने के कारण वह पानी के अंदर चला गया। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तब परिजनों ने नदी के तट पर पहुंचकर खोजबीन शुरू की। इस दौरान युवक का कपड़ा नदी के किनारे मिला, जिसे देखकर पानी में बहने की आशंका जाहिर करते गांव वालों को सूचना दी गई। वहीं गोताखोरों की टीम को भी सूचना दी गई। जिसके बाद रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया गया।

 बताया गया कि मूलत: वह डोंगरगढ़ के चौथना का रहने वाला है।


अन्य पोस्ट