राजनांदगांव

गढ़चिरौली में नक्सल विस्फोटक बरामद
24-Sep-2023 1:29 PM
गढ़चिरौली में नक्सल विस्फोटक बरामद

पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने मार्ग में गड़ाया था डंप 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता 
राजनांदगांव, 24 सितंबर।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली  जिले के भीतरी इलाके के एक मुख्य मार्ग में पुलिस ने   नक्सलियों के गड़ाए विस्फोटक को बरामद किया है। तकरीबन 12 किलो वजनी अलग-अलग विस्फोटक  को नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के इरादे से रास्ते में गड़ाया हुआ था।  

मिली जानकारी के मुताबिक कुरखेडा पुलिस डिवीजन के पुराड़ा पुलिस थाना से जवानों की एक टीम नक्सल आपरेशन कर रही थी। इस दौरान कुरखेड़ा-कोरची मुख्य मार्ग से सटे जंगल में विस्फोटक होने की सूचना के आधार पर तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें दो फीट जमीन के अंदर 4 नग विस्फोटक को पुलिस ने जब्त किया।

बताया गया है कि कोरची और टीपागढ़ नक्सल दलम ने पुलिस पार्टी को हानि पहुंचाने के इरादे से विस्फोटक गड़ाकर रखा था। यहां यह बता दें कि नक्सली उत्तर गढ़चिरौली डिवीजन में 21 से 28 सितंबर तक पीएलजीए सप्ताह मना रहे हैं। इस सप्ताह के दौरान नक्सली सुरक्षा बलों पर हमला करने की नियत से घात लगाए रहते हैं। इस संबंध में नक्सल डीआईजी संदीप पाटिल ने 'छत्तीसगढ़' से कहा कि लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान विस्फोटक बरामद किया गया है। पुलिस ने नक्सलियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। 
 


अन्य पोस्ट