राजनांदगांव

भादो में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से बांध-बैराज सौ फीसदी भरे
24-Sep-2023 1:21 PM
भादो में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से बांध-बैराज सौ फीसदी भरे


0 नांदगांव के बड़े जलाशय में क्षमता से अधिक भरा, मोंगरा से छोड़ा जा रहा पानी 
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 सितंबर। भादो माह में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से बड़े जलाशयों में क्षमता से अधिक पानी का भराव हो गया है। सौ फीसदी पानी भरने के बाद से सिलसिलेवार जलाशयों से पानी भी छोड़ा जा रहा है। मोंगरा जलाशय से रोजाना पानी छोड़कर जलाशय का दबाव कम किया जा रहा है। हालांकि कैचमेट एरिया से अब भी पानी जलाशयों में पहुंच रहा है।

भादो महीने में अच्छी बारिश होने से खाली पड़े बैराजों में पर्याप्त पानी भर गया है। मोंगरा के अलावा घुमरिया, सूखानाला, रूसे बांध भी छलक रहे हैं। सितंबर के आखिरी सप्ताह में हुई बारिश से किसानों को  फसल बचाने का मौका भी मिला है।  इस बीच मोंगरा 100, सूखानाला बैराज 89, घुमरिया नाला 84 तथा खातूटोला बैराज 90 फीसदी पानी के साथ छलक रहे हैं। क्षमता से अधिक पानी भरने के कारण मोंगरा से लगभग 1500, सूखानाला से 2500, घुमरिया नाला से 700 तथा खातूटोला बैराज से लगभग 1200 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

भादो के महीने में सालों बाद यह मौका आया है, जब मानसून ने मेहरबानी दिखाई। एक जानकारी के मुताबिक 5 साल बाद यह पहला अवसर है, जब भादो में झड़ी लगने से नदी-नाले उफान पर हैं। शिवनाथ की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय मोहारा एनीकट में  पानी का बहाव काफी तेज है। शिवनाथ की सहायक नदियां भी तेज धार के साथ चल रही है। खेतीहर मजदूरों के लिए अब पानी पर्याप्त हो गया है। खेतों से भी पानी छोडऩे का सिलसिला चल रहा है। यही कारण है कि नाले भी रफ्तार के साथ चल रहे हैं। 


अन्य पोस्ट