राजनांदगांव

ग्रामीण के बाड़ी में मिला गांजा का पौधा
20-Sep-2023 1:49 PM
ग्रामीण के बाड़ी में मिला गांजा का पौधा

18 हजार कीमत के पौधे के संग आरोपी गिरफ्तार
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 20 सितंबर।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी जिले के गोर्राटोला के एक ग्रामीण के बाड़ी में पुलिस ने गांजे का पौधा बरामद किया है। पुलिस ने मौके से 3 नग गांजा का पौधा को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। ग्रामीण ने गांजा का पेड बाड़ी में उगाने की बात को कबूल किया है। अं.चौकी पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई  की है।

मिली जानकारी के मुताबिक गर्राटोला के रहने वाले जोहनराम निर्मलकर के घर के पीछे बाड़ी में गांजा जैसा मादक पदार्थ का झाड़ मौजूद होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बाड़ी में मुआयना करते सूचना को सही पाया। बाड़ी में तीन नग गांजा पौधे में दो किलो 7 सौ ग्राम वजनी के पौधे  को जब्त किया। अवैध रूप से गंाजा का पौधा लगाने के मामले में पुलिस ने ग्रामीण से पूछताछ की। जिसमें  आरोपी ने पौधा उगाने की बात को स्वीकार किया। पुलिस ने सर्च वारंट लेकर आरोपी के घर धावा बोला।  बाजार में जब्त पौधों की कीमत लगभग 18 हजार रुपए है। एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा का पौधा उगाना अपराध की श्रेणी में आता है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  


अन्य पोस्ट