राजनांदगांव

शरारती तत्वों ने किसान का ट्रेक्टर-बाइक और किराना दुकान में की आगजनी
19-Sep-2023 12:11 PM
शरारती तत्वों ने किसान का ट्रेक्टर-बाइक और किराना दुकान में की आगजनी

 सोमनी थाना के परसबोड का मामला

'छत्तीसगढ़' संवाददाता 

राजनांदगांव, 19 सितंबर। सोमनी इलाके के परसबोड के एक किसान के निजी संपत्ति को अज्ञात शरारती तत्वों ने आग लगाकर नुकसान पहुंचाया है। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। अज्ञात लोगों ने ऐसे वक्त में आगजनी की कोशिश की, जब पूरा गांव रामसत्ता कार्यक्रम में मौजूद था।  

मिली जानकारी के मुताबिक सोमनी थाना के अधीन परसबोड में 17 सितंबर की रात को राजूराम निषाद रात को सोए हुए थे। करीब 2 बजे अचानक कुछ विस्फोट होने की आवाज सुनाई दी। बाहर निकलने पर देखा तो उनकी निजी मोटर साइकिल आग में धधक रही थी। उधर घर के पीछे बियारा में भी आग लगने का अहसास हुआ। पीछे जाकर देखा तो  ट्रेक्टर के सामने का हिस्सा भी आग में जल रहा था।  थोड़ी देर बाद घर के किराना स्टोर में भी पेट्रोल की बदबू आ रही थी। मौके पर दुकान को भी आग के हवाले कर दिया गया था। इस घटना की खबर राजूराम निषाद ने अपने बेटे मानसिंग निषाद को दी।

गांव के सरपंच पति और अन्य नागरिकों को हादसे की खबर  मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पीडि़त परिवार का कहना है कि अज्ञात शरारती तत्वों ने निजी संपत्ति को हानि पहुंचाने के इरादे से घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।  


अन्य पोस्ट