राजनांदगांव

11 तक छूटे लोगों का मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधित करने का समय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा डोंगरगढ़ विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चारभाठा में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में शामिल हुए। कलेक्टर सिंह ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में मतदान करने बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सर्कल बनाकर शपथ ली गई। इस दौरान बच्चों ने निबंध, पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली सहित अन्य गतिविधियों में प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर अधिकारियों, बच्चों और ग्रामीणों द्वारा मैं भारत हूं भारत है मुझमें ... गीत गाया गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि 11 सितम्बर तक छूटे हुए लोगों को मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधित करने का समय मिला है। उन्होंने इसका उपयोग करने कहा। 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों का मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से नाम जुड़वाने कहा। कलेक्टर ने बच्चों से कहा कि अपने परिवार, रिश्तेदार, आसपड़ोस, गांव में जो व्यक्ति का 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने प्रोत्साहित करें। मतदाता सूची में नाम जुड़ जाने के बाद उन्हें मतदान के दिवस स्वतंत्र, निर्भीक, निष्पक्ष होकर मतदान करने के लिए प्रेरित करने कहा।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने कहा कि अपने अभिभावकों का मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और मतदान के दिन वोट करने के लिए प्रोत्साहित करें। जिससे जिम्मेदारी के साथ वे मतदान में अपनी सहभागिता निभाएं। इस दौरान गांव के नववधु भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए और मतदान करने की शपथ ली। स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मतदान के संबंध में रंगोली, मेहंदी, निबंध, पोस्टर, पेटिंग जैसी प्रतियोगिता में शामिल हुए।
प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके, डिप्टी कलेक्टर गौतम पाटिल, जिला परियोजना अधिकारी रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी, शिक्षक, ग्रामीणजन, बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित थे।