राजनांदगांव

जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए नवाज
07-Sep-2023 3:33 PM
जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए नवाज

राजनांदगांव, 7 सितंबर। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान बुधवार को जिले के ग्राम लालूटोला में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा धर्म को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। 

जन्माष्टमी पर्व को देखते ग्राम लालूटोला में कृष्ण जन्म महोत्सव का आयोजन किया गया था। जिसमें जय बाबा महाराज बंजारा नाच पार्टी का कार्यक्रम भी रखा गया था। इस आयोजन में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

इस अवसर पर नवाज ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने सभी धर्म का सम्मान करते सभी को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रभु श्रीराम का ननिहाल है। यही कारण है कि प्रदेश सरकार ने राम गमन पाठ बनाकर उनका सम्मान करने का काम किया है। नवाज के साथ इस आयोजन में नरेश शुक्ला, अंगत राम साहू, निजामुद्दीन, लक्ष्मीचंद सांखला सहित अन्य शामिल हुए।

आयोजन के लिए सरकार दे रही फंड
नवाज ने कहा कि गांव-गांव में विभिन्न अवसरों पर होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रदेश सरकार ने अपने प्रयास किए हैं। उन्होंने बताया कि राजीव युवा मितान क्लब को सालाना एक लाख रुपए का फंड देने के साथ ही रामायण समितियों एवं अन्य मंडलियों के लिए भी आयोजन प्रदेश सरकार करा रही है।


अन्य पोस्ट