राजनांदगांव

मॉकड्रिल कर बाढ़ में फंसे और डूबे इंसान को बचाया
07-Sep-2023 3:30 PM
मॉकड्रिल कर बाढ़ में फंसे और  डूबे इंसान को बचाया

अधिकारियों ने देखा एनडीआरएफ  टीम का राहत एवं बचाव कार्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर।
एनडीआरएफ की टीम द्वारा मंगलवार को अंबागढ़ चौकी के शिवनाथ नदी एनिकट में मॉकड्रिल किया गया। मॉकडील के जरिये बाढ़ से घीरे और पानी में फंसे लोगों को कैसे बचाया जाए और राहत पहुंचा जाए, यह मॉकडील के जरिये प्रदर्शित किया गया। मॉकड्रिल में बताया गया कि जैसे ही जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की कंट्रोल रूम को बाढ़ से कुछ लोगों के घिरे हुए की सूचना मिलती है। बिना समय गंवाए एनडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल प्रभावित घटनास्थल पर पहुंचकर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के साथ ही राहत और बचाव कार्य किया जाता है।

लाइव डेमो के माध्यम से दिखाया गया कि जैसे ही एनडीआरएफ की टीम को सूचना मिलती है। तत्काल एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बचाव करती है। मॉकड्रिल के जरिए दिखाया गया कि दो व्यक्ति नदी के तेज बहाव में फंसे हुए हैं। उनकी जान की खतरा को देखते तत्काल जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम को सूचना दिया जाता है। एनडीआरएफ की टीम वहां पहुंचकर रेस्क्यू का कार्य करता है और बाढ़ में फंसे लोगों को तत्काल बचाव व राहत पहुंचा जाता है। 

इस दौरान एक व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह जाता है और डूब जाता है। रेस्क्यू टीम द्वारा समय की गंभीरता को देखते खोजबीन किया जाता है। खोजबीन में वह व्यक्ति पानी में डूबे हुए और अचेत अवस्था में मिलता है। उस व्यक्ति को तत्काल एनडीआरएफ की मेडिकल टीम  द्वारा उपचार किया जाता है। उसके पेट से पानी को निकाला जाता है। इस तरह से उसे बचा लिया जाता है। 

यह प्रदर्शन मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस. जयवर्धन और पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की अधिकारियों ने जीवंत प्रदर्शन देखा। मॉकड्रिल की कार्रवाई में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कन्हैया योगी, कमांडर एसके त्रिपाठी सहित एनडीआरएफ भिलाई के 30 सदस्य मौजूद थे।

इस दौरान अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी दीप्ति गौते, संयुक्त कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमेंद्र भूआर्य सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट