राजनांदगांव

गमछा पहनाकर पार्टी में किया शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज भाई के समक्ष खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रवेश किया। अध्यक्ष नवाज भाई ने गमछा पहनाकर पार्टी में सभी को शामिल किया। विधानसभा क्षेत्र के कन्हारपुरी, देवरी व सांकरदहरा के ग्रामीण व पंचायत प्रतिनिधियों ने कांग्रेस की रीति-नीति से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थामा। रविवार को बैंक अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रवेश से पहले सभी को गमछा पहनाकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यशैली से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल होने वाले ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में जीत दिलाने का संकल्प दोहराया। जिसमें प्रमुख रूप से राम चंद्रवंशी सरपंच, देवनाथ पटेल उपसरपंच, ठगेश्वर पटेल, निरूपा वैष्णव, लीलाबाई देवांगन, देवाराम गोरा, फागुनराम यादव, भुनेश्वर ठाकुर, गोपीराम पटेल ने कांग्रेस प्रवेश किया।