राजनांदगांव
अजीज स्कूल के छात्रों का कुराश में चयन
30-Aug-2023 4:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 30 अगस्त। अजीज पब्लिक स्कूल इंदामरा के छात्र फिर से अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया है। इस बार कुराश में आरिशा खान कक्षा 8वीं, प्रिया वर्मा कक्षा 8वीं, धनेन्द्र साहू कक्षा 11वीं और देवेश साहू कक्षा 9वीं ने प्रदेश स्तरीय कुराश प्रतियोगिता के लिए चयनित हो गए हैं। इस उपलब्धि के पीछे छात्रों के कोच तेजस राहुल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य सचिन सिंह ठाकुर और कार्यकारी निदेशक तनाज अजीज ने इन छात्रों की सफलता पर गर्वित होने का इजहार किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे