राजनांदगांव

नाबालिग का अपहरण, आरोपी बंदी
26-Aug-2023 4:07 PM
नाबालिग का अपहरण, आरोपी बंदी

राजनांदगांव, 26 अगस्त। अपहृत नाबालिग बालिका को अपहरणकर्ता के कब्जे से बरामद कर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। 

पुलिस के अनुसार 19 अगस्त को गातापार  थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग लडक़ी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर  अपहरण कर ले गया है। रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था। पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में अपहृत बालिका की पतातलाश के लिए मुखबिर लगाकर लगातार प्रयास कर प्राप्त सूचना के आधार पर टीम तैयार कर अपहृत बालिका एवं आरोपी का सरगर्मी से पतातलाश की जा रही थी।

टीम द्वारा प्रकरण के हर पहलुओ का बारीकी से विश्लेषण कर 24 अगस्त को  अपहरणकर्ता आरोपी निलेश कुमार अहीरवार के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया। विधिवत पूछताछ पर अपहृत नाबालिग बालिका के साथ आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर अपहरण कर लगातार शारीरिक संबंध बनाए जाने स्वीकार करने पर प्रकरण में धारा 366 (क),  376, (2) (ढ),   376 (3) भादवि, 4, 6 पाक्सो एक्ट जोडा गया एवं आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट