राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त। डोंगरगढ़ में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी गोविंदा उत्सव शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाने को लेकर पुलिस ने सर्वधर्म व समुदायों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में डीजे संचालक, धार्मिक, सामाजिक, आयोजक समितियों को भी गोविंदा उत्सव के दौरान आवश्यक निर्देश दिए। आयोजक समिति व पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संंबंध में आवश्यक सुझा दिए। वहीं लाउड स्पीकर, डीजे में भजन गायन तेज आवाज में नहीं बजाने समिति पदाधिकारियों व डीजे संचालकों को निर्देश दिए। इसके अलावा आयोजन स्थल में पार्किंग और कैमरा, ड्रोन कैमरा लगाने के निर्देश भी दिए। साथ ही अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना क्षेत्रांतर्गत में अगस्त और सितंबर माह में गणेश उत्सव और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी गोविंदा उत्सव मनाया जाना है। इसी के मद्देनजर 25 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल व अनुविभागीय दंडाधिकारी अधिकारी गिरीश रामटेके व थाना प्रभारी डोंगरगढ रामअवतार धुु्रव की उपस्थिति में सर्वधर्म समुदायों, समाज प्रमुखों एवं डीजे संचालक, गणेश उत्सव समिति, गोविंदा समितियों के पदाधिकारियों की बैठक थाना डोंगरगढ़ परिसर में आयोजन किया गया।
शांति समिति के बैठक में आयोजक समिति पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए गए। आयोजन के पूर्व प्रशासन से अनुमति लेना आवायक है। कार्यक्रम के अवसर पर तेज आवाज में डीजे न बजाने, उत्सव में समय का पूर्व निर्धारण हो, लाउड स्पीकर में भजन गायन तेज आवाज में न बजाने हेतु समिति पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। साथ ही भीड़ में चोरी, चैन छिनने, पर्स चोरी, जेब काटने आदि वारदातों से बचने माईक में बार-बार एलाउंस करने निर्देश दिए। आयोजन समितियों को जहां पर कार्यक्रम किया जा रहा है, वहां पर पार्किंग की व्यवस्था स्वयं द्वारा किए जाने एवं मंडली में वालेन्टियर रखने, सभी आयोजक समितियों, डीजे संचालकों के सदस्यों की सूची थाना में जमा करने निर्देशित किया गया। कार्यक्रम आयोजन के पूर्व अनुविभागीय दंडाधिकारी से अनुमति प्राप्त करने निर्देशित किया गया।