राजनांदगांव

15 सौ से अधिक निजी-शासकीय भवनों में लगा सिस्टम
12-Aug-2023 4:14 PM
15 सौ से अधिक निजी-शासकीय भवनों  में लगा सिस्टम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। 
भवन निर्माण के समय निजी एवं शासकीय भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टेडिंग सिस्टम लगाया जाता है। जिनके द्वारा हार्वेस्टेडिंग  सिस्टम नहीं लगाया जाता, वहां भवन पूर्णता के पहले जांच कर निगम में संबंधित का जमा राशि से हार्वेस्टेडिंग सिस्टम लगाया जाता है, अब तक निजी एवं शासकीय भवनों में 1548 हार्वेस्टेडिंग सिस्टम लगाया गया है। भू-जल स्तर बढ़ाने एवं वर्षा का पानी भूमि में जाने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने नागरिकों से अपने घरों प्रतिष्ठानों एवं भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टेडिंग  सिस्टम लगाने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट