राजनांदगांव

मंडलियों ने सीएम, बैंक अध्यक्ष व मंडी अध्यक्ष का जताया आभार
राजनांदगांव, 27 जून। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज भाई लगातार जन आकांक्षाओ के अनुरूप जिले में काफी सक्रिय रहते हैं। किसानों के बीच हो या सांस्कृतिक गांवों की मंडलिया रामायण, जस हो हर उन जरूरतमंद लोगों को या सांस्कृतिक विरासत के लिए कार्य करने वाली संस्था हो सभी के लिए नवाज भाई तत्पर रहते हैं।
इसी प्रकार राजनांदगांव विधानसभा ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता राशि नवाज भाई की अनुशंसा पर 59 मंडलियों को 5 लाख 90 हजार रुपए किया गया है। वितरण के लिए सभी मंडलियों ने जिला सहकारी बैंक में नवाज भाई से मुलाकात कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नवाज भाई एवं गोवर्धन देशमुख का धन्यवाद, सादर आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता राशि राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के पंजीकृत रामायण, जस एवं पंथी पार्टी को दस-दस हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृति है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के नेता गोवर्धन देशमुख अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति राजनांदगांव, अजय मारकंडे उपाध्यक्ष कृषि उपज मंडी राजनांदगांव, टिंकू साहू सभापति जनपद पंचायत राजनांदगांव, माहेश्वर साहू, रवि साहू जिला महसचिव राजनांदगांव, सोमनाथ निषाद, मदन साहू एवं समस्त समिति मंडली वाले उपस्थित रहे।