राजनांदगांव

अनगिनत कारनामे भाजपा सरकार के कुशासन में हुए-शुक्ला
26-Jun-2023 3:00 PM
अनगिनत कारनामे भाजपा सरकार के कुशासन में हुए-शुक्ला

एनएसयूआई में प्रवक्ताओं की बनाई जा रही फौज

राजनांदगांव, 26 जून। बोल छत्तीसगढिय़ा बोल प्रवक्ता चयन कार्यक्रम को लॉच करने पहुंचे एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्य चयनकर्ता संजीव शुक्ला ने सोमवार को प्रेसवार्ता लेकर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ाई 15 साल कुशासन के 5 साल सुशासन के बीच होगी। 15 साल के कुशासन में जब प्रदेश में रमन सिंह मुख्यमंत्री थे, तब प्रदेश में नॉन घाटाला, आंख फोड़वा कांड, गर्भाशय कांड, प्रियदर्शनी बैंक घोटला, प्रदेशभर में चिटफं कंपनी का जाल, सैकड़ों गौ माताओं की भूख और प्यास से मौत, झलियामारी कांड, नकली दवाई, किसानों के साथ अत्याचार, आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण, झीरम नरसंहार, नक्सलवाद का फैलाव, ऐसे अनगिनत कारनामे भाजपा सरकार के कुशाासन में हुए।

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ प्रदेश में जब कांग्रेस सरकार आई, भूपेश बघेल मुख्यमंत्री बने और बनते ही किसानों का कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, ग्रामीण भूमिहीन किसान मजदूर न्याय योजना, आदिवासियों की अधिगृहित जमीन वापस देने का कार्य, धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल  स्टोर, स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी स्कूल का निर्माण, बेरोजगारी भत्ता, सरकारी अंग्रेेजी महाविद्यालय का निर्माण, राम वन गमन पथ का निर्माण, कौशल्य माता मंदिर निर्माण जैसे अनेक जनकल्याणकारी काम किए हैं। उन्होंने कहा कि अब जनता को तय करना है कुशासन के सुशासन में वो किसे अवसर प्रदान करेगी। इसी तारतम्य में आने वाले एनएसयूआई के प्रवक्ता साथी भी काम करेंगे। प्रदेश में नफरत और झूठ के अपतने से लडऩे एनएसयूआई में प्रवक्ताओं की फौज बनाई जा रही है। यह प्रवक्ता छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को 15 साल के कुशाासन और केंद्र में बैठी तानाशाही मोदी सरकार की विफलताओं को घर-घर छात्र-छात्राओं के माध्यम से पहुंचाने का काम करेंगे।

एक जुलाई से शुरू होगी चयन प्रक्रिया
मीडिया विभाग के चेयरमैन संकल्प मिश्रा ने जानकारी दी कि पंजीकृत छात्रों के जिले में साक्षात्कार के माध्यम से प्रवक्ता चयन किए जाएंगे। कल 27 जून  तक लोग पंजीयन करा सकते हैं। आगामी एक जुलाई से चयन प्रक्रिया चालू की जाएगी। इस दौरान बताया गया कि जो लोग अपनी विचार और अपनी बात रखना चाहते हैं, जो छात्र एनएसयूआई में प्रवक्ता बनना चाहते हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ एनएसयूआई सुनहरा प्लेटफार्म देने जा रही है। प्रेसवार्ता के दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजीव शुक्ला, निखिल द्विवेदी, जितेंद्र मुदलियार, पदम कोठारी, श्रीकिशन खंडेलवाल, अमित चंद्रवंशी, अमर झा, शुभम शुक्ला, चेतन भानुशाली शामिल थे।


अन्य पोस्ट