राजनांदगांव

कल बीएससी नर्सिंग और सहायक श्रम पदाधिकारी की परीक्षा
23-Jun-2023 1:02 PM
कल बीएससी नर्सिंग और सहायक श्रम पदाधिकारी की परीक्षा

25 को भी परीक्षार्थी अन्य परीक्षाओं की देंगे परीक्षा

राजनांदगांव, 23 जून। व्यापाम द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग, सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक, श्रम उप निरीक्षक भर्ती, पीईटी एवं पीपीएचटी परीक्षा 24 एवं 25 जून को आयोजित होगी।

व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 24 जून को आयोजित परीक्षा जिले के विभिन्न केन्द्रों में किया जा रहा है। 24 जून 2023 को प्रथम पाली में 10 से 12.15 बजे तक बीएससी नर्सिंग परीक्षा 8 केन्द्रों में 3307 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं दूसरी पाली  दोपहर 2 से शाम 5.15 बजे तक सहायक श्रम पदाधिकारी, श्रम निरीक्षक, श्रम उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 46 केन्द्रों में 15436 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूसरे दिन 25 जून को प्रथम पाली में सुबह 9 से 12.15 बजे तक पीईटी प्रवेश परीक्षा 2 केन्द्र में 1073 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं द्वितीय पाली दोपहर 2 से 5.15 बजे तक पीपीएचटी प्रवेश परीक्षा 4 केन्द्र में 1950 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

इस परीक्षा के समन्वयक डॉ. केएल टांडेकर ने बताया कि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में 1 घंटा पूर्व पहुंचे एवं अपने साथ प्रवेश पत्र एवं कोई एक फोटोयुक्त  पहचान पत्र की मूलप्रति (आधार कार्ड/मतदाता परिचय पत्र/ड्राईविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी परिचय पत्र) अनिवार्य रूप से अपने साथ लेकर आएं। प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।


अन्य पोस्ट