राजनांदगांव

मंत्रालय की टीम ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण
21-Jun-2023 3:13 PM
मंत्रालय की टीम ने किया सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 21 जून। भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव रूपा मिश्रा के निर्देश पर भारत सरकार के शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय की टीम राजनांदगांव नगर निगम द्वारा मोहड़ में अमृत मिशन योनांतर्गत निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर सीवरेज सिस्टम प्रक्रिया की जानकारी ली तथा शिवनाथ नदी मोहारा में होने वाले प्रदूषण को रोकने संचालित ट्रीटमेंट सिस्टम की सराहना की।

शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय की टीम के ज्वाइंट एडवाईजर वीके चौरसिया व रोहित कक्कड़ तथा आशीष शर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ सूडा के अधिकारी अधीक्षण अभियंता सुनील सिंह, एडवाईजर नितेश शर्मा के साथ नगर निगम राजनांदगांव द्वारा शिवनाथ नदी मोहारा में नाले का गंदा पानी जाने से रोकने मिशन अमृत योजनांतर्गत मोहड में निर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संबंध में ट्रीटमेंट प्रक्रिया की जानकारी ली।

नगर निगम के कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके ने जानकारी दी कि मोहारा नदी मेें नाले के माध्यम से शहर का गंदा पानी मोहारा शिवनाथ नदी में जा रहा था। जिससे नदी प्रदूषित हो रही थी, प्रदूषण को रोकने मोहड के खसरा नं. 3/1 रकबा 2.379 एकड में 6.2 एमएलडी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट अमृत मिशन अंतर्गत लगभग 12.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया गया है। एसटीपी में नाले के प्रदूषित जल को शोधन किया जाता है। शोधन उपरांत शोषित जल को आसपास के खेतों में कृषि कार्य हेतु दिया जा रहा है। जिसके उपयोग से कृषक को पानी की कमी नही हो रही है और खेत में अच्छी पैदावार हो रही है।

भारत सरकार के अधिकारियों ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की सराहना करते कहा कि इसे अन्य नगरीय निकायों में भी ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जाए, ताकि नदियों को प्रदूषित होने से बचाने के अलावा नालों के गंदा पानी का उपचारित कर उपयोग किया जा सके। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के तकनीकी अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट