राजनांदगांव

प्रदेश संगठन ने मोहला-मानपुर जिले में चंद्रशेखर शुक्ला को बनाया प्रभारी
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जून। प्रदेश कांग्रेस में एक अहम बदलाव में पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर को राजनांदगांव जिले का सांगठनिक प्रभार सौंपा गया है। दुर्ग ग्रामीण की पूर्व विधायक श्रीमती चंद्राकर को प्रदेश पदाधिकारियों के कार्य विभाजन के बाद मौजूदा संगठन प्रभारी अरूण सिसोदिया की जगह नियुक्त किया गया है। श्रीमती चंद्राकर कांग्रेस की सियासत में एक चर्चित नेत्री हैं। वह लंबे अरसे से संगठन से जुड़कर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए सक्रिय रही है। श्रीमती चंद्राकर को चुनाव पूर्व राजनांदगांव जैसे चुनौतीपूर्ण जिले में प्रभारी बनाकर भेजा गया है। इधर मोहला-मानपुर जिले में भी संगठन की जवाबदारी में परिवर्तन करते चंद्रशेखर शुक्ला को जिम्मा सौंपा गया है। शुक्ला शाहिद भाई का स्थान लेंगे। दोनों जिलों में हुए सांगठनिक प्रभारियों के बदलाव के बाद नए सिरे से संगठन को मजबूती मिलने की उम्मीद है।