राजनांदगांव

गुणवत्ताहीन सडक़ डामरीकरण, भुगतान रोकने की मांग
20-Jun-2023 4:45 PM
गुणवत्ताहीन सडक़ डामरीकरण, भुगतान रोकने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 जून। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने गुणवत्ताहीन सडक़ डामरीकरण करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डाने और उसके भुगतान को तत्काल रोकने की मांग की।

श्री ओस्तवाल ने कहा कि निगम सीमा क्षेत्र के 51 वार्डों में जो नई सडक़ डामरीकरण करने की राशि से वार्डों में अधिकांश सडक़ों का डामरीकरण किया जा रहा है वह पूरी तरह से गुणवत्ताहीन है। उन्होंने मांग करते कहा कि कहां से कहां तक किस क्षेत्र में सडक़ डामरीकरण का कार्यादेश जिस ठेकेदार को जारी किया गया है, उसका संपूर्ण खुलासा वार्डवार जारी किया जाए। साथ जी उन वार्डों के पार्षदों द्वारा उसको प्रमाणित नहीं किया जाता, तब तक ठेकेदार के भुगतान को तत्काल रोका जाए।

श्री ओस्तवाल ने महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ पार्षद कुलबीर छाबड़ा एवं नगर निगम आयुक्त से कांग्रेस पार्टी, जनहित एवं शासन हित में मांग करते कहा कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते ठेकेदार के खिलाफ ठोस कार्रवाई करते उसे काली सूची में डाला जाए एवं ठेकेदार के भुगतान को तत्काल रोका जाए।  श्री ओस्तवाल ने कहा कि भारत माता चौक से बसंतपुर थाना तक जो सडक़ डामरीकरण हुआ है, उसका मौका मुआयना करें, आजाद चौक से गुरूद्वारा चौक तक सडक़ डामरीकरण 15 दिन में ही उखडऩा शुरू हो गई।


अन्य पोस्ट