राजनांदगांव

चाकू लेकर डराने वाला आरोपी पकड़ाया
20-Jun-2023 4:41 PM
चाकू लेकर डराने वाला आरोपी पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 20 जून।  हाट बाजार शिव मंदिर के पास अवैध रूप से चाकू लेकर लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को 25 आम्र्स एक्ट के तहत पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की है।  बताया गया कि आरोपी पूर्व में भी मारपीट और चाकूबाजी के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

मिली जानकारी के अनुसार 19 जून को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शोएब खान 19 साल निवासी ममता नगर राजनांदगांव को हाट बाजार शिव मंदिर के पास अवैध रूप से चाकू लेकर लोगों को डरा-धमका रहा है। सूचना पर तत्काल मौके पर स्टॉफ रवाना कर आरोपी शोएब खान को घेराबंदी कर पकड़े। जिसके कब्जे से एक धारदार चाकू को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का कृत्य आम्र्स एक्ट के तहत पाए जाने से  अपराध क्रमांक 435/23 धारा 25 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया, जहां जेल वारंट प्राप्त होने पर जेल भेजा गया। आरोपी पूर्व में मारपीट चाकूबाजी के मामले में जेल जा चुका है।


अन्य पोस्ट