राजनांदगांव

राहगीरों से मारपीट कर लूट, गिरोह पकड़ाया
15-Jun-2023 8:08 PM
राहगीरों से मारपीट कर लूट, गिरोह पकड़ाया

खैरागढ़-राजनांदगांव मोड़ दपका के पास दिया घटना को अंजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जून। राहगीरों को रोककर मारपीट कर लूट करने वाले गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। खैरागढ़ में लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसमें दो अपचारी बालक भी शामिल हैं। पुलिस ने लूटे गए मोबाईल फोन, चांदी का चैन एवं नगदी रकम समेत घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को बरामद करने सफलता पाई।

मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ थाना क्षेत्र में सूने स्थानों पर राहगीरों को रोककर मारपीट कर मोबाईल व रुपए लूटने की रिपोर्ट खैरागढ़ क्षेत्र के खुर्सीपार निवासी गनेशु यादव 23 वर्ष ने दर्ज कराया।  उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि 12 जून को वह अपने मित्र  विक्की टंडन मोटर साइकिल में खैरागढ़ से के-मार्ट  से काम कर शाम को अपने घर खुर्सीपार लौट रहे थे, तभी खैरागढ़-राजनांदगांव मेन रोड दपका मोड़ के पास एक व्यक्ति उनकी मोटर साइकिल के सामने आ गया और हाथ दिखाकर मोटर साइकिल को रोका।

प्रार्थी द्वारा बाईक को रोकने के बाद चार लडक़े अचानक आ गए और बाईक में बैठे दानों को 5 लडक़ों ने अंधेरे की तरफ ले जाकर हाथ-मुक्का से मारपीट करते जान से मारने की धमकी दी। प्रार्थी और उनके साथी के पास रखे 2 नग मोबाईल, पर्स में रखे नगदी रकम 5 हजार, एटीएम कार्ड एवं गले में पहने चांदी का चैन कुल कीमती 33 हजार 500 रुपए को लूट लिए। एक लडक़ ने प्रार्थी के साथी विक्की को एटीएम कार्ड नंबर नहीं देने पर चाकू से मारने की धमकी देते एटीएम कार्ड का नंबर ले लिया और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी देते वहां से भगा दिया। उसके बाद वे लोग भी मोटर साइकिल से राजनांदगांव की ओर चले गए। बताया गया कि लूटपाट करने वाले सभी आरोपी 18 से 25 साल के हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते केसीजी एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी नेहा पांडे के मार्गदर्शन में  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लालचंद मोहले के निर्देशन एवं थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास एवं सायबर सेल टीम बनाकर अज्ञात आरोपियों को जल्द पकडऩे निर्देशित किया गया। संयुक्त टीम द्वारा  अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई। इसी दौरान गोपनीय सूत्रों से पता चला कि आरोपीगण छुईखदान विधि से संघर्षरत बालक के घर में है। सूचना पर संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई। जहां से आरोपी  देवेन्द्र यादव उर्फ देवा 19 वर्ष साकिन अटल आवास पेंड्री  जिला राजनांदगांव को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा करते सिलसिलेवार घटनाओं को घटित करना स्वीकार करते बताया कि वह अटल आवास पेंड्री राजनांदगांव में रहता है। उसके साथी उमेश दुबे 18 साल जोगी नगर मोहारा रोड बसंतपुर एवं दो विधि से संघर्षरत बालक मिलकर आपस में एक राय होकर राहगीरों से मोबाईल एवं रुपयों की लूटपाट करने की नियत से योजना बनाए।  राजनांदगांव-खैरागढ़ रोड के बीच मोड के पास मोटर साइकिल चालक का रास्ता रोककर मारपीट किए थे। 12 जून को लूटे गए सामान एवं रकम को आपस में बांट लिया। आरोपियों को हिरासत में लेकर आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम, एटीएम कार्ड एवं दो नग मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया गया।


अन्य पोस्ट