राजनांदगांव

साप्ताहिक बाजार में पुलिस ने लगाया लाईसेंस शिविर
15-Jun-2023 8:06 PM
साप्ताहिक बाजार में पुलिस ने लगाया लाईसेंस शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून।
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के मोहगांव थाना द्वारा यातायात जागरूकता लाने मौके पर ही वाहन चालकों के दस्तावेज को दुरूस्त कराए जा रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के निर्देशन एवं जिला परिवहन विभाग के सहयोग से थाना मोहगांव पुलिस द्वारा ग्राम मोहगांव के साप्ताहिक बाजार में यातायात नियमों का पालन कराने यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने यातायात जागरूकता अभियान’ चालान नहीं समाधान’ के तहत 14 जून को ग्राम मोहगांव के बाजार में वाहन चालकों का लाईसेंस बनाने हेतु शिविर लगाया गया। जिसमें थाना मोहगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहगांव, पहाड़ी मानपुर, दरबानटोला, डुमरिया, बेंगरी में ग्राम कोटवारों द्वारा मुनियादी कराकर अधिक से अधिक नवयुवकों को इस शिविर का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। 

अभियान के तहत चालान न काटकर वाहन चालकों के आवश्यक दस्तावेजों को दुरूस्त कराते वाहन चालकों को यातायात संबंधी नियमों का पालन करने समझाइस दिया गया। शिविर के तहत ग्राम मोहगांव में कुल 55 लर्निंग लाइसेंस मौके पर ग्रामीणों को दिए गए तथा 6 वाहन चालकों का मेडिकल फिटनेस हुआ एवं 65 वाहन चालकों को वाहन संबंधी कमी को ठीक करने हेतु निर्देशित किया गया।


अन्य पोस्ट