राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 जून। हज के मुक्कदस सफर पर रवाना होने वाले हाजी साहेबानो का इस्तकबाल द ग्रुप ऑफ भारत की जानिब से किया गया और मुल्क में अमनो-अमान और खुशहाली की दुआओं के साथ हाजियों को रुखसत किया।
मुस्लिम समाज से सैय्यद अफजल अली ने कहा भारत ग्रुप के संचालक हाजी रईस अहमद शकील के दौलतकदे पर हज में जाने वाले सभी हाजियों का इस्तकबाल (स्वागत) व दावत का अहतमाम क्या गया। जिसमें समाज के गणमान्य नागरिक ओहदेदारों की उपस्थिति में महापौर हेमा देशमुख व हज कमेटी की सदस्य डॉ. रूबीना अल्वी द्वारा बस्तर संभाग से मुस्लिम समाज के अध्यक्ष हाजी वसीम अहमद, रायपुर जामा मस्जिद के सदर हाजी फहीम अहमद व छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान नाहिद अख्तर अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक व राज्य स्तरीय हैदराबाद में गोल्ड मेडल, डॉ. मोहम्मद शारिक हनफी, रेहान खान वेटलिफ्टिंग, शतरंज में शारिक नवाज को सम्मानित किया गया।
हाजी रईस अहमद शकील ने कहा कि अल्लाह सभी हाजियों का हज कुबूल फरमाए। अल्लाह तमाम उम्मते मुस्लिमा को अपने घर की हाजरी नसीब फरमाए उनकी नेक दुआओं में हमारा हिस्सा अता फरमा उनकी दुआओं की बरकत से सारी दुनिया में अमन चैन कायम फरमा हज में जाने वालो में हाजी सैय्यद हसन अली शेख वफीद (सदर), हलीम बख्श गाजी वकील, जलालुद्दीन निर्वाण और उनकी फैमली, अब्दुल लतीफ भाई, शाहनवाज भाई, परवेज शरीफ, अब्दुल रूस्तम भाई, मेहराब भाई गंडई, सैय्यद आसिफ अली उनकी फैमली, मो. शरीफ बडग़ुजर, मो. जमील खान, सैय्यद आरिफ अली, मो. यासीन घुमका, मो. आकिब, मो. हमीद कुरैशी, मो. असलम कुरैशी, मो. अशरफ कुरैशी, शेख इरफान शरीफ, रजा भाई, एजाज भाई डोंगरगांव शामिल हैं। समस्त हाजियों के इस्तकबाल स्वागत बाद उम्मते मुस्लिमा व अहले वतन भारत देश की तरक्की के लिए हाजियों से दुआ की दरख्वास्त की गईं।