राजनांदगांव

गर्मी में हाईब्रीड अमरूद की बहार
11-Jun-2023 5:14 PM
गर्मी में हाईब्रीड अमरूद की बहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 जून। स्थानीय बाजार में हाईब्रीड अमरूद की बहार है। प्रतिकिलो 60 रुपए की दर पर अमरूद के शौकीन लोग खरीददारी कर रहे हैं। हाईब्रीड  अमरूद की आवक बढऩे के साथ ही बाजार में फुटकर व्यापारियों के पास फल का स्वाद चखने इसकी खरीददारी कर रहे हैं।

(तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’/अभिषेक यादव)


अन्य पोस्ट